जागता झारखंड संवाददाता शिकारीपाड़ा/दुमका:-
शिकारीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र में 17 सितंबर 2025 को श्रद्धा और उल्लास के साथ विश्व कर्मा पूजा धूमधाम से मनाई गई। कारीगर, मजदूर और निर्माण कार्य से जुड़े लोग अपने औजार, मशीन और कार्यस्थलों की सफाई कर विधिपूर्वक भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की। पूजा स्थल सजाए गए और भगवान विश्वकर्मा को फूल, चंदन, अक्षत, और पीली सरसों अर्पित किए गए। पूजा के बाद आरती और प्रसाद वितरण किया गया। यह त्योहार क्षेत्र के कल-कारखानों और दुकानों में बड़े उत्साह से मनाया गया, जिसमें क्षेत्र के रामगढ़ के ग्रामीणों द्वारा विश्व कर्मा पूजा मनाया गया।
इस पूजा का मुख्य उद्देश्य कारीगरों और मजदूरों के कार्यस्थलों की उन्नति, सफलता और सुरक्षा के लिए भगवान विश्वकर्मा से आशीर्वाद प्राप्त करना होता है। पूजा के दौरान मोहन राय,राजकुमार भगत,मदन राय,तुलसी मंडल,दिलीप राय आदि काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें